Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाजपा नेत्री कुन्ता अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को सौंपा आग्रह पत्र 

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।

|क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाते हुए उनके निदान के लिए किया आग्रह|

इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नगर की वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुन्ता अग्रवाल ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक आग्रह पत्र दिया। साथ ही उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुन्ता अग्रवाल ने बताया कि पलिया विधानसभा क्षेत्र की जनपद लखीमपुर खीरी से 70 किलोमीटर की दूरी है, जो की सीमा क्षेत्र से लगभग 100 से 110 किलोमीटर तक पहुंच जाती है, जिससे जिला स्तरीय कार्यों के लिए आने-जाने में क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं पलिया तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव शारदा व सुहेली नदियों में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ व कटान से बुरी तरह प्रभावित है। इसके अतिरिक्त पलिया-गौरीफंटा रोड सड़क खराब होने के चलते दुधवा व नेपाल जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बालू न मिल पाने से आम व मध्यमवर्गीय परिवारों सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी भी बालू की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे उनके घरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है। भाजपा नेत्री ने आग्रह किया कि पलिया को जिला घोषित किया जाए, बाढ़ व कटान की स्थाई रोकथाम के लिए शारदा व सुहेली नदी के दोनों ओर तटबंध का निर्माण किया जाए, साथ ही सुहेली नदी मे जमी सिल्ट साफ कराई जाए। दुधवा में पर्यटन की दृष्टि से हवाई पटटी से नियमित उड़ानें शुरू की जाए, पलिया-दुधवा-गौरीफंटा रोड का निर्माण कराया जाए, साथ ही बजाज हिंदुस्थान लिमिटेड चीनी मिल से गन्ना किसानों को गन्ना भुगतान कराया जाए, खनन का पटटा शीघ्र कराकर बालू की विकट समस्या से निजात दिलाई जाए, गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुरूप अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाए और जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज पलिया में कई वर्षों से रिक्त प्रधानाचार्या के पद पर महिला प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जाए।