Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नहर मे मिली कार , घटों बाद गोताखोरों ने बरामद किया शव 

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी।

गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कार सवार युवक की कार अज्ञात कारणों के चलते नहर मे मिली कार सवार युवक के शव को धंन्टों की मश्क्कत के बाद गोताखोरों ने ढूढ निकाला अंशांका जताई जा रही है कि कार अनियंत्रित हो कर नहर मे चली गई। 

जानकारी के अनुसार थाना हैदराबाद क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदापुर ममरी ग्राम निवासी प्रदीप वर्मा का पुत्र प्रांजल वर्मा उर्फ़ लालू उम्र 25 आज सुबह लगभग चार बजे अपने गांव से ऊंचा गांव निवासी अमित वर्मा के घर जाने के लिये निकला  था। तभी खुटार मार्ग से मोहम्मदी मार्ग को मिलाने वाली नहर की पक्की पटरी से ऊँचा गांव को जाने वाले लिकं मार्ग की मोड़ के सामनें नहर मे 800 कार सदिंग्ध  परिस्थितियों मे उतराती मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर  पुलिस ,फायर कर्मी व गोताखोर आ पहुँचे कार को तो बाहर निकाल लिया गया। किंतु प्रांजल का पता नही चल सका । धीरे धीरे हजारो की भीड़ मौके पर आ पहुँची। परिजन दहाडे मार मार रोते रहे। जानकारी के मुताबिक मृतक ऊँचा गांव निबासी अमित के घर से डिलीवरी पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाने के लिये निकला था। अनुमान है कि मोड़ पर आगे निकलने के कारण कार वैक करते समय मुँडेर विहीन  नहर मे जा गिरी हो । वचाव कर्मी ,पुलिस प्रशासन ,शारदा नगर से आये गोताखोर  व ग्रामीण  घटना स्थल से लेकर मितौली थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुल तक खोज पड़ताल करते रहे । तभी तीन बजे ग्राम खण्डनी के पास बचाव कर्मचारियों को शव नहर मे फसा हुआ मिल गया । शव को  हैदराबाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । इस मौके पर सी ओ मोहम्मदी विजय आनन्द ,एस ओ सत्येन्द्र कुमार सिंह , एस आई मनोज यादव राम कुमार , पुष्पेन्द्र ,सुंदर सिंह ,एस ओ फायर की टीम भाकियू लो के महेश चन्द वर्मा ,विकाश शुक्ला सहित स्थानीय लोगों का हुजुम घटना स्थल पर मौजूद दिखा।