Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

GST परिषद की सिफारिशों से लोगों को होगा फायदा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जीएसटी परिषद की सिफारिशों से भविष्य में लोगों को फायदा होगा और टैक्स व्यवस्था बेहतर होगी। मोदी ने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली में जन भागीदारी अहम होती है और उसके सारे फैसले लोगों को केंद्र में रखकर लिए जाते हैं।
जीएसटी काउंसिल की ओर से शुक्रवार को लिए गए फैसले लोगों को फायदा पहुंचाएंगे। इससे जीएसटी को ताकत मिलेगी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि जीएसटी के हिस्सेदारों से लगातार मिल रही प्रतिक्रिया के आधार पर ये सिफारिशें की जा रही हैं। प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए सरकार बिना थके लगातार काम कर रही है।