Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीखबर: मोहल्ला क्लिनिक को लेकर आप विधायकों ने किया बड़ा प्रदर्शन

नईदिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच विवाद की स्थिति बन गई। यह विवाद मोहल्ला क्लिनिक को लेकर हुआ है। इस मामले में फाईल स्वीकृत करने को लेकर लगभग 45 विधायकों ने एलजी हाउस में हंगामा मचाया। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के ही साथ मोहल्ला क्लिनिक खोले जाने और बढ़ाए जाने पर जोर देती रही है।

आप के विधायकों ने मांग करते हुए कहा कि मोहल्ला क्लिनिक की फाईल को स्वीकृत किया जाए मगर उपराज्यपाल ने इस बात को नकार दिया और कहा कि उनके पास किसी भी तरह की फाईल नहीं है। फाईल की जाॅंच विजिलेंस दल द्वारा की जा रही है। हालांकि विधायकों ने हंगामे की बात से इन्कार किया है उनका कहना था कि हमने राजभवन में कोई हंगामा नहीं किया है।

दूसरी ओर यह कहा गया है कि विधायक रात्रि करीब 9 बजे तक राजनिवास पर बने हुए थे। इस प्रदर्शन को लेकर राजनिवास पर बड़े पैमाने पर पुलिस तैनात की गई थी। उपराज्यपाल की ओर से कहा गया कि विजिलेंस ही फाईल की जाॅंच कर रहा है हमारे पास इस तरह की कोई फाईल नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.