Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीखबर : पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू, आज करेंगे तीन जनसभाएं, हार्दिक पटेल का भी रोड शो…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। दोनों दिनों में वह कुल सात रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। पीएम मोदी आज पहली रैली भरूच में सुबह 10.30 पर करेंगे। इसके बाद वह दोपहर के 12.30 बजे सुरेंद्रनगर में लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की आज की तीसरी और आखिरी जनसभा शाम सात बजे राजकोट में होगी।
इसके अलावा सूरत में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रोड शो करेंगे। गुजरात विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विरोध और कांग्रेस के ‘सपोर्ट’ में खड़े पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी आज सूरत में ही रोडशो करने वाले हैं।बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। पहले चरण के लिए 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। चुनाव के नतीजों का ऐलान 18 दिसंबर को किया जाएगा।

यह चुनाव भाजपा के लिए नाक की लड़ाई बन गई है, क्योंकि पिछले तकरीबन बीस सालों से गुजरात में भाजपा की सरकार है। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त मोदी ने गुजरात मॉडल का काफी जिक्र किया था। माना जा रहा है कि इस चुनाव के नतीजों का असर 2019 पर पड़ेगा।