Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीखबर: नगालैंड में सेना और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

armyनागालैंड में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में सेना ने एनकाउंटर करके तीन आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक के मारे जाने की आशंका भी है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
 
इस ऑपरेशन में तीन जवानों के घायल होने की भी खबर है। 
सरकार की हिंसा, जबरन वसूली और सुरक्षा बलों पर हमले में गिरावट की घोषणा के बाद ये मामला सामने आया है। गृह मंत्रालय ने एनडीए सरकार के तीन साल पर डेटा जारी किया था। गृह मंत्रालय से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 2012 में सिर्फ 484 ऐसी घटनाएं हुईं, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के शासन के दौरान 2012 में ऐसी घटनाएं 1,025 और 2013 में 732 थीं। 

बता दें इससे पहले मई में नागालैंड के सुदूरवर्ती इलाके में सुरक्षा बलों पर घात लगाकर उग्रवादियों ने हमला बोल दिया था।  हमले में असम राइफल्स के सात और सेना का एक जवान शहीद हो गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.