Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday…

बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ से ‘पीकू’ के भास्‍कर दा तक का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्‍चन बॉलीवुड में पिछले 4 दशकों से सक्रिय हैं. बॉलीवुड के यह ‘शहंशाह’ आज पूरे 75 साल के हो गए हैं.
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
अमिताभ बच्‍चन भारतीय सिनेमा का एक ऐसा नाम हैं, जिन्‍होंने फिल्‍मों के हर दौर में अपनी एक अलग पहचान बनायी. 150 से भी ज्‍याद फिल्‍मों में नजर आ चुके अमिताभ बच्‍चन ने जब टीवी पर कदम रखा तो ‘सरकार’ के इस अंदाज के भी लोग फैन हो गए.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
अमिताभ बच्चन आज 75 वर्ष के हो गए हैं. उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मे हुआ था. उनके पिता जानेमाने हिंदी के कवि हरिवंश राय बच्‍चन हैं.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
अमिताभ बच्‍चन ने अपनी कोस्‍टार जया बच्‍चन से शादी की. इन दोनों के बीच प्‍यार की शुरुआत 1972 की फिल्‍म ‘एक नजर’ से हुई और इस जोड़े ने 3 जून, 1973 में ‘जंजीर’ की सफलता के बाद शादी कर ली थी.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
अमिताभ और जया की पहली संतान, उनकी बेटी श्‍वेता का जन्‍म 17 मार्च, 1974 में हुआ. श्‍वेता बच्‍चन ने दिल्‍ली के बिजनेसमैन राज निखिल नंदा से शादी की है.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्‍चन का जन्‍म 5 जनवरी, 1976 को हुआ. अभिषेक ने फिल्‍मों को अपना करियर चुना और मिस वर्ल्‍ड रह चुकी एश्‍वर्या राय से शादी की.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
अमिताभ बच्चन को उनकी भारी-भरकम आवाज के लिए पहचाना जाता है, लेकिन ऑल इंडिया रेडियो ने उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया था
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
1969 में अमिताभ अपनी किस्‍मत आजमाने मुंबई आ गए. अमिताभ के पास यहां रहने के लिए कोई जगह नहीं थी और संघर्ष के दिनों में उन्‍हें मुंबई के मरीन ड्राइव की बेंच पर सोना पड़ा. यहां अमिताभ ने मृणाल सेन की ‘भुवन शोम (1969)’ और सत्यजीत रे की ‘शतरंज के खिलाड़ी (1977)’ में कहानी नैरेट की थी.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
उनके बड़े भाई ने उन्‍हें बताया कि के ए अब्‍बाज अपनी नई फिल्‍म ‘सात हिंदुस्‍तान’ के लिए एक नए चेहरे की तलाश में हैं, तो अमिताभ उनसे मिलने पहुंच गए. यहां अमिताभ तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लेटर के साथ पहुंचे, जो उनके दोस्‍त राजीव गांधी की मां थीं. उन्‍हें इस फिल्‍म में ‘अनवर अली’ की भूमिका मिली, जिसके लिए उन्‍होंने 1970 में नेशनल अवॉर्ड मिला.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
1971 में अमिताभ की 6 फिल्‍में रिलीज हुईं जिनमें से एक ‘आनंद’ भी थी. इसी फिल्‍म के लिए उन्‍हें फिल्‍मफेयर का बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर का अवॉर्ड मिला.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
इसी बीच अमिताभ की कुछ फिल्‍में फ्लॉप हुई, लेकिन 1973 की ने उनकी किस्‍मत बदल दी और वह प्रकाश मेहरा की फिल्‍म ‘जंजीर’ में एंग्री यंग मैन के अंदाज में नजर आए. ‘जंजीर’ से पहले अमिताभ इतने टूट गए थे कि इलाहबाद वापस जाने का मन बना चुके थे.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
अमिताभ ‘अभिमान’ में जया बच्‍चन के साथ नजर आए और इस फिल्‍म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
‘जंजीर’ और ‘दीवार’ जैसी फिल्‍मों के बाद अमिताभ हिट हो चुके थे, लेकिन जिस फिल्‍म ने उन्‍हें स्‍टार बना दिया वह थी ‘शोले’, जिसमें वह धर्मेंद्र के साथ नजर आए थे. यह फिल्‍म बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्‍मों में से एक साबित हुई.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
1976 में फिल्‍म ‘दो अंजाने’ में अमिताभ और रेखा पहली बार साथ नजर आए और यह जोड़ी सुपरहिट हो गई. इनकी ऑनस्‍क्रीन केमिस्‍ट्री को हर किसी ने पसंद किया.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
वह निर्देशक यश चोपड़ा से फिल्‍म ‘दीवार’ में जुड़े और उसके बाद ‘कभी-कभी’, ‘त्रिशूल’ जैसी कई फिल्‍मों में नजर आए. इसी जोड़ी की एक और फिल्‍म थी ‘काला पत्‍थर’, जो बॉक्‍स ऑफिस पर शुरुआत में कमाल नहीं दिखा पायी.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
यश चोपड़ा की अगली फिल्‍म थी ‘सिलसिला’, जिसमें जया बच्‍चन, अमिताभ और रेखा की जोड़ी नजर आई. यह बिग बी और रेखा की आखिरी साथ की फिल्‍म थी.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
‘कुली’ अमिताभ बच्‍चन की ऐसी फिल्‍म थी, जिसने उन्‍हें लोगों के दिलों तक पहुंचा दिया था. दरअसल इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए थे और पूरे देश ने उनके जीवन के लिए दुआएं मांगी थी. अमिताभ की सलामती के लिए जया बच्‍चन नंगे पैर सिद्ध‍िविनायक मंदिर गई थीं. निर्देशक मनमोहन देसाई ने अमिताभ के लिए लिए लोगों का प्‍यार देख कर इस फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स ही बदल दिया, जिसमें पहले वह मरने वाले थे.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
90 का दशक उनके लिए उतना मजेदार नहीं रहा और उनकी कई फिल्‍में जैसे ‘खुदा गवाह’, ‘इंसानियत’ फ्लॉप रहीं.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
इसी दौरान अमिताभ ने अपनी कंपनी खोली ‘अमिताभ बच्‍चन कॉर्पोशन लिमिटेड (एबीसीएल) खोली. इसके तहत उन्‍होंने ‘तेरे मेरे सपने’ और ‘मृत्‍युदंड’ जैसी फिल्‍में बनायी जो फ्लॉप हो गईं.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
एबीसीएल 1996 में भारत में ‘मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता’ लेकर आया, लेकिन विरोध, कर्मचारियों के केस जैसे मामलों के चलते इस पूरे इवेंट से कई विवाद जुड़ गए.इस सब ने अमिताभ की कंपनी की बुरी हालत में पहुंचा दिया. यह कंपनी इतने घाटे में पहुंच गई थी कि बॉम्‍बे हाईकोर्ट को उनका बंगला ‘प्रतीक्षा’ और कुछ और प्रोपर्टी बेच कर नुकसान की भरपायी के आदेश देने पड़े.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
लेकिन बिग बी की कहानी यहां खत्‍म नहीं हुई, क्‍योंकि उनके लिए कुछ बहुत बड़ा आने वाला था. साल 2000 में अमिताभ बच्‍चन आदित्‍य चोपड़ा की फिल्‍म ‘मोहब्‍बतें’ में नजर आए, और इसी साल वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्‍ट बन कर पहली बार नजर आए. इस शो ने अमिताभ को घर-घर पहुंचा दिया.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
इसके बाद अमिताभ फिर से इंडस्‍ट्री में छा गए. ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘खाकी’, ‘देव’, ‘बूम’ जैसी कई फिल्‍मों में वह अगले कुछ सालों तक नजर आए.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
साल 2005 में वह संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘ब्‍लैक’ और 2009 में आर बाल्‍की की फिल्‍म ‘पा’ में नजर आए.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
साल 2015 में अमिताभ ‘पीकू’ में भास्‍कर दा बने नजर आए तो इसी साल उनकी ‘शमिताभ’ भी आई जो हिट नहीं रही.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
2017 में अमिताभ ‘रामगोपाल वर्मा’ की ‘सरकार 3’ में नजर आए जो ज्‍यादा कमाल नहीं दिखा पायी. 2018 में अमिताभ यश राज बैनर्स की फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनकी फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ भी आने वाली है.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
भारत सरकार ने साल 1984 में अमिताभ को पद्मश्री से, 2001 में पद्मभूषण से और 2015 में पद्मविभूषण से सम्‍मानित कर चुकी है.
 
बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन को Happy 75th Birthday...
इस साल अमिताभ बच्‍चन अपने परिवार के साथ मालद्वीप में अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं.