Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बुरे फंसे ‘रईस’ शाहरुख, हुआ केस दर्ज, अब क्या होगा?

shahrukh-khan-and-raeesजौनपुर। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, शाहरुख के फैन्स को भी इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। इसी बीच खबर है कि जौनपुर में शाहरुख के साथ ‘रईस’ की टीम पर केस दर्ज हो गया है।

शाहरुख खान के खिलाफ केस दर्ज

दरअसल ‘रईस’ फिल्म में शिया समुदाय के अलम- ए- मुबारक जुलूस में धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले सीन के खिलाफ सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सैय्यद शहन्शाह हुसैन ने दायर किया है। ये केस सिविल कोर्ट के अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वितीय धनंजय मिश्र की कोर्ट में हुआ है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद कोर्ट के रुख का सभी को इंतज़ार होगा। बता दें कि ‘रईस’ 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है। इसमें मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शख्स की कहानी को दर्शाया गया है जिसे एक कड़क पुलिस अफसर तबाह कर देता है।

इस फिल्म को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी इस फिल्म के ज़रिये बॉलीवुड में कदम रखा है। शाहरुख के अलावा फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं, जिन्होंने फिल्म में ज़बरदस्त एक्टिंग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.