Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाराबंकी:3 दिवसीय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न

बाराबंकी|

       कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय निन्दूरा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी० एनo सिंह के निर्देशन में 3 दिवसीय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर ब्लाक गाइड कैप्टन अनामिका श्रीवास्तव व गाइड कैप्टन रचना सिंह की कुशल निगरानी में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय की नामांकित सभी बालिकाओं ने प्रतिभाग किया I प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक समन्वयक स्मिता उपद्ध्याय, नगर पंचायत समन्वयक प्रज्ञा द्ववेदी ने बिना वर्तन के भोजन बनाने की कला व सांस्कृतिक कार्यक्रम को सराहा|

 

ब्लाक गाइड कैप्टन अनामिका श्रीवास्तव व गाइड कैप्टन रचना सिंह, समस्त शिक्षकों ने मिलकर बच्चों को गाँठे बनाना, मार्च पास्ट, प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी, बी पी सिक्स के नियम, ध्वज शिष्टाचार, स्काउट प्रार्थना, गाइड प्रतिज्ञा नियम, कलर पार्टी, विद्यालय की स्वच्छता, टेंट निर्माण, कैम्प फायर की जानकारी दिया बालिकाओं ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया |

 

 

इस मौके पर केजीबीवी यूनियन के अध्यक्ष अतुल बंसल ने बच्चों को बताया कि स्काउट गाइड का प्रशिक्षण राष्ट्र भावना को एक सूत्र में बांधता है, स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड वेडेन पावेल ने स्काउट गाइड के माध्यम से पूरे विश्व को एक धागे में पिरोया है, स्काउट गाइड से चार चीजें में वृद्धि होती है जिसमें यश, विद्या, तप और बल है |

3 दिवसीय स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर में योगदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में केजीबीवी निन्दूरा की वार्डेन- साधना सिंह, लेखाकार नीलम तिवारी, सुधा आर्या, सुधा रावत, राजकुमारी मौर्या, स्नेहलता सिंह, शिल्की वर्मा, रेहाना खातून मौजूद रहे |