Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बजाज ने बीएस 4 पल्सर आरएस 200 और एनएस 200 को किया लॉन्च

Bajaj-Pulsar-NS200-Fi-Black-and-White_589964a9c3649भारत की वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर सीरीज के दो नए मॉडल्स की लांचिग की हैं। इस लॉन्च पर  बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रेसीडेंट इरिक वास ने कहा कि पल्सर आरएस200 और एनएस200 की 2107 रेंज भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों को परफॉर्मेंस मोटरसाइकलिंग में नई अंतरराष्ट्रीय तकनीकी की सुविधा उपलब्ध करा रही है। 2017 की नई  पल्सर रेंज के साथ हम बाइक से लगाव रखने वाले लोगों के लिए स्पोर्टी रिस्पॉंसिव परफॉर्मेंस, तेज़ गति और हैंडलिंग का नया मिश्रण पेश कर रहे हैं।

बजाज पल्सर आरएस200-
बीएस 4 पल्सर आरएस200 एबीएस एवं नॉन एबीएस संस्करणों के साथ 2 रंगों में उपलब्ध है  रेसिंग ब्‍ल्यू और ग्रेफाइट ब्लैक।पल्सर आरएस200 में अत्याधुनिक तकनीक एबीएस, फ्यूल इंजेक्शन, लिक्विड कूलिंग, पेरीमीटर फ्रेम और ट्विन-प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं।  नए पल्सर आरएस200 की कीमत 121881 रुपए और 133,883 रुपए, जो दिल्ली के एक्सशोरूम  से शुरू होती है। 

बजाज पल्सर एनएस 200-
एनएस200  जो कि 3 रंगों में उपलब्ध कराया गया है,  ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज व्हाइट और वाइल्ड रेड।  इसकी शुरुआती कीमत  96,453 रुपए, जो कि दिल्ली एक्सशोरूम में उपलब्ध हैं।

इसके अलावा दोनों बाइक्स इंजन की बात की जाए तो दोनों में 199.5 cc सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 23 बी.एच.पी की पावर और 18.3 एन.एम का टार्क जनरेट करता है। साथ ही कंपनी ने इस बात का  दावा किया है कि हैंडलिंग और रफ्तार के मामले में ये बाइक्स पल्सर की अन्य बाइक्स से बेहतर साबित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.