Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पश्चिम बंगाल गंगासागर मेले में भगदड़, 6 लोगों की मौत

दरअसल, पूरा मामला ज्वार-भाटे की वजह से बिगड़ा। लोगों को लगा कि भाटा होने की वजह से अगला बोट शीघ्र यहां नहीं आएगा। इसलिए किसी भी तरह वे इसी में चढ़ने का प्रयास करने लगे। इससे मची भगदड़ में कई लोग जमीन पर गिर गए और भीड़ उनको पैरों तले रौंदती बढ़ती रही।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबिक एक महिला समेत चार लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में बचे एक तीर्थयात्री रामअवतार महतो ने बताया कि हम लोग तीन घंटे से बोट का इंतजार कर रहे थे। लांच आते ही तमाम लोग एक साथ उस पर सवार होने के लिए लपके। किसी ने कह दिया कि ज्वार नहीं आने तक दूसरा बोट यहां नहीं आएगा। इसलिए सब इसी लांच पर सवार होने का प्रयास कर रहे थे।

उसने बताया कि भगदड़ में कुछ लोग जमीन पर गिर गए। बीमारी और पैरों तले रौंदे जाने से उनकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद लांच की आवाजाही रोक दी गई है और भारी तादाद में पुलिस वाले और आपदा प्रबंधन विभाग के सदस्य मौके पर तैनात हैं। इस बार रिकार्ड तादाद में तीर्थयात्री गंगासागर पहुंचे थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार व रविवार को लगभग 16 लाख लोगों ने यहां डुबकी लगाई। मेले में सुरक्षा इंतजाम पहले के मुकाबले बेहतर होने की वजह से वहां तो कोई हादसा नहीं हुआ। लेकिन वापसी के समय हुए इस हादसे में एक बार फिर भीड़ को नियंत्रित करने के तंत्र पर सवालिया निशान लगा दिया है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.