Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित किया गया आरोग्य मेला

देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी।

विकास खण्ड नकहा के ग्राम त्रिकौलिया में पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय प. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला और शिविर का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ गौ-पूजन और माल्र्यापण कर कपिल वर्मा, प्रतिनिधि सदर विधायक द्वारा किया गया। शिविर में उपस्थित पशुपालकों को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. टीके तिवारी ने पशुधन बीमा, गायों के वर्गीकृत वीर्य स्ट्रा के प्रयोग, टीकाकरण और पशुपालकों की आय दुगुनी करने में पशुपालन की नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। पशु चिकित्सा अधिकारी नकहा डा. राकेश कुमार ने पशुओं के संक्रामक रोग जैसे गलाघोटू, खुरपका-मुंहपका आदि से बचाव और टीकारण के विषय में अवगत करवाया। पशु चिकित्सा अधिकारी पतरासी डा. यशवंत सिंह ने बताया कि पशुओं के बाझंपन के कारण एवं उनके निदान और उनके द्वारा होने वाली आर्थिक हानियों के बारे में बताया। शिविर में पशुपालकों की भारी भीड़ उमड़ी और 257 पशुओं का पंजीकरण किया गया। जिसमें पशु चिकित्सा बांझपन चिकित्सा, शैल चिकित्सा और रोग निदान के अन्र्तगत गोबर और खून की जांच कर रोगों का निदान कर तीन पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान किया गया। पशु चिकित्सा शिविर सम्पन्न कराने में डा.सीबी कश्यप, डा. मुकेश गुप्ता, डा. राकेश कुमार, डा. यशवंत सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. अनुज मिश्र, डा. राजेन्द्र तथा पशुधन प्रसार अधिकारी, संजीव तिवारी, दर्शन सिंह राना, चरन सिंह तोमर तथा पैरावेट पशुमित्र और बायफ के स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।