Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पत्रकार के घर से चोरी हुई एलसीडी बरामद की, तो व्यापार मंडल ने किया सम्मानित

देव श्रीवास्तव
मितौली खीरी।
आखिरकार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उस चोर को चोरी की गई एलसीडी टीवी के साथ धर दबोचा। जिसने तीन दिन पहले स्थानीय पत्रकार के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस खुलासे को महत्वपूर्ण मानते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने पूरी पुलिस टीम को सम्मानित किया।
मितौली थाना प्रभारी ओपी रजक  ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को चोरी हुई एल सी डी को बरामद करने सफलता उस समय मिली। जब चोर बिक्री के लिए एलसीडी लेकर किसी दुकान पर जा रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मितौली कस्बे के बाहर चोर को एलसीडी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
चोर ने अपना नाम औरंगाबाद निवासी सिराज उर्फ गिलहरीबताया । पुलिस ने उक्त सीजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इस खुलासे को लेकर पूरी टीम को पुरष्कार देकर सम्मानित किया। एलसीडी बरामद करने में एसआई मानसिंह पाल, एसआई श्रीकांत यादव, आरक्षी अरविंद  कुमार, रविन्द्र भाटी, मो फैजान, राशिद खान आदि टीम में शामिल थे। खुलासे में मुख्य भागेदारी निभाने वाले सिपाही अरविन्द कुमार को थानाध्यक्ष ने 500 रुपये का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।मितौली खीरी। पुलिस की सक्रियता के चलते मिली बड़ी सफलता, तीन दिन पहले स्थानीय पत्रकार के घर दिन दहाड़े चोरी हुई एलसीडी टीवी चोर सहित बरामद, एसओ मितौली ओपी रजक ने किया खुलासा, कस्बे में हो रही पुलिस टीम की प्रशंसा। 
पुलिस को चोरी हुई एल सी डी को बरामद करने सफलता उस समय मिली जब चोर विक्री के लिए एल सी डी लेकर किसी दुकान पर जा रहा  था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मितौली कस्बे के बाहर चोर को एल सी डी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। चोर ने अपना नाम औरंगाबाद निवासी सिराज उर्फ गिलहरी बताया । पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता ने इस खुलासे को लेकर पूरी टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एलसीडी बरामद करने में एसआई मानसिंह पाल, एसआई श्रीकांत यादव, आरक्षी अरविंद  कुमार, रविन्द्र भाटी, मो फैजान, राशिद खान आदि टीम में शामिल थे। खुलासे में मुख्य भागेदारी निभाने वाले सिपाही अरविन्द कुमार को थानाध्यक्ष ने 500 रुपये का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।