Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नेपाल से आ रहा दो लाख का प्रतिबंधित सामान एसएसबी ने पकड़ा

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर-खीरी।

तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल समवाय मुख्यालय चंदन चौकी के जवानों ने बुधवार की रात तस्करी कर नेपाल से भारत आ रहा प्रतिबंधित करीब दो लाख का समान पकड़कर एक को दबोचा।

तृतीय वाहिनी  लखीमपुर खीरी कंपनी मुख्यालय चंदन चौकी  के जवानों ने बाइक से तस्करी कर नेपाल से भारत ले आई जा रही लगभग दो लाख का प्रतिबंधित सामान जैसे टूथपेस्ट,  पुकार गुटखा आदि सामान को जवानों ने पकड़ कर दो बाइक को कब्जे में ले लिया । सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक तस्कर को दबोच लिया है। जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया। सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी संमवाय मुख्यालय चंदन चौकी के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि चंदन चौकी के जवान रात्रि नाका में थे थे में थे थे । सुबह करीब 3:45 बजे पिलर संख्या 115 से कुछ लोग बाइक से नेपाल की ओर से भारत में आते दिखाई पड़े । जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बाइक तेज कर  भागने लगे जवानों ने उन्हें घेर कर पकड़ने की कोशिश की तो तस्कर बाइक छोड़कर भागने लगे जवानों ने दौड़ाकर पुलिस स्टेशन व गांव पलिया निवासी अविनाश गुप्ता पुत्र ओमकार गुप्ता को पकड़ लिया तथा एक तस्कर नेपाल सीमा में भागने में सफल रहा। सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मौके से दो बाइक और लगभग दो लाख का प्रतिबंधित सामान जैसे टूथपेस्ट पुकार गुटखा  तथा एक तस्कर को पकड़ा है। सारा जप्त किया गया सामान कस्टम ऑफिस पलिया लखीमपुर खीरी के हवाले कर दिया गया। एसएसबी टीम मे  निरीक्षक जितेंद्र कुमार सहायक उपनिरीक्षक इंदर सिंह, हवलदार संजय कुमार,  शिवानंद प्रजापति, कुदुम बहा, प्रदीप तिवारी राजकुमार आदि शामिल थे ।