Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश का सबसे धनी मंदिर तिरुपति हुआ और अमीर, श्रद्धालुओं ने एक माह में 1.11 करोड़ लड्डू खरीदे

देश के सबसे अमीर मंदिर तिरुपति बालाजी की सालाना कमाई में और इजाफा हुआ है. मई 2018 के मुकाबले मई 2019 में तिरुपति मंदिर की कमाई में 3.1 फीसदी का इजाफा हुआ है. जी न्‍यूज के पास मौजूद इस जानकारी के अनुसार, मई 2018 में तिरुपति मंदिर की हुंडी में 86.35 करोड़ रुपए आए थे. वहीं मई 2019 में हुंडी में 89.02 करोड़ रुपए जमा हुए.

यूं तो तिरुपति मंदिर में पूरे साल ही भक्‍तों का तांता लगा रहता है, लेकिन मई माह में यहां संख्‍या में तेजी से इजाफ होता है. इस माह में में यहां पर बाकी सभी महीनों के मुकाबले ज्‍यादा श्रद्धालु आते हैं. मई 2018 में यहां भगवान व्‍यंकटेश के दर्शन के लिए 24,81,429 श्रद्धालु दर्शन के लिए आए. वहीं मई 2019 में यहां पर 25,89,228 श्रद्धालु आए. भक्‍तों की संख्‍या में यहां पर करीब 4.3 फीसदी का इजाफा देखा गया.

तिरुपति आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तिरुपति के लड्डुओं के लिए खासा क्रेज रहता है. पिछले मई के मुकाबले इस मई में लड्डुओं की बिक्री में 9.5 फीसदी की उछाल देखा गया. मई 2018 में 1,01,98,350 लड्डू श्रद्धालुओं ने खरीदे थे. मई 2019 में 1,11,63,665 लड्डू खरीदे गए. यानी पिछले मई के मुकाबले 9,65,313 ज्‍यादा लड्डू खरीदे गए.

यहां आने वाले श्रद्धालुओं की आवास व्‍यवस्‍था से भी मंदिर बोर्ड को पिछले मई के मुकाबले ज्‍यादा कमाई हुई. मई 2018 में आवास व्‍यवस्‍था से 6.92 करोड़ मिले थे. वहीं मई 2019 में ये बढ़कर 7.24 करोड़ हो गया.

बालों से होने वाली आमदनी घटी
मंदिर बोर्ड की जहां हर ओर से कमाई बढ़ी है, वहीं बालों से होने वाली कमाई मई में घट गई. मई 2018 में जहां 13,41,226 लोगों ने अपने सिर के बाल दान किए. वहीं मई 2019 में 12,66,432 लोगों ने ही अपने बाल दान किए.