Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में हो सकती है बारिश, प्रदूषण से मिलेगी निजात

नई दिल्ली : प्रदुषण की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर भारत में हवाओं का रुख में परिवर्तन देखने को मिला है। मौसम विभाग ने कहा पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली हवाएं तेज हो गई हैं। हवाओं में आई गति के चलते दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में छाया कोहरा और कुहासा पहले के मुकाबले काफी कम हो गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 12 नवंबर से उत्तर पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है। इसके कारण हिमालय की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम मैदानी इलाकों में मौसम बदलने जा रहा है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 नवंबर की रात से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक के साथ ही जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो जाएगा, लेकिन यह वेदर सिस्टम अपना मुख्य असर 14 नवंबर से दिखाना शुरू करेगा।

इसकी वजह से जम्मू कश्मीर के पूरे इलाकों में उत्तराखंड और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में 14 और 15 तारीख को बारिश होगी। इस वजह से पहाड़ी इलाकों में दिन के तापमान गिर जाएंगे, जब यह सिस्टम आगे निकल जाएगा तो न्यूनतम तापमान में भी जोरदार गिरावट दर्ज की जाएगी।

मैदानी इलाकों की बात करें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान के उत्तरी इलाके में कई जगहों पर 14 और 15 नवंबर को रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के DDGM डॉ. देवेंद्र प्रधान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर हल्की बारिश की पूरी संभावना है।