Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दक्षिण चीन सागर के ऊपर दूर संवेदी उपग्रहों की योजना बना रहा है : चीन

चीन विवादित दक्षिण चीन सागर के नजदीक दूरसंचार संबंधी संवेदनशील कवरेज के लिए अपने दक्षिणी हैनान प्रांत में दूरसंवेदी उपग्रह लगाने की योजना बना रहा है ताकि इससे इस विवादित क्षेत्र में बीजिंग का वर्चस्व बना रहे। सान्या इंस्टीच्यूट ऑफ रिमोर्ट सेंसिंग ने कहा कि वह अगले साल तीन ऑप्टिकल सेटेलाइट छोड़ेगा। 

इसमें तीन और ऑप्टिकल उपग्रह, दो हाइपरस्पेक्ट्रल उपग्रह और दो सिंथेटिक एपर्चर रडार उपग्रह लगाए जाएंगे। इस उपग्रह नक्षत्र कार्यक्रम को 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे उष्ण कटिबंधीय समुद्र क्षेत्र में चौबीस घंटे रिमोट सेंसिंग के जरिये निगरानी की जाएगी।

संस्था के निदेशक यांग तिआनलिआंग ने कहा कि इस नेटवर्क के जरिये भूमध्यरेखा के 30 डिग्री उत्तर और दक्षिण के बीच के क्षेत्र को व्यापक रूप से कवर किया जाना है। यह कार्यक्रम चीन के 21वीं सदी के समुद्री सिल्क रोड के पहल को समर्थन मिलेगा।