Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दक्षिण कोरिया को उत्‍तर कोरिया का खौफ, गिरगी एक मिसाइल और मिट जाएंगे

सियोल। उत्तर कोरिया मध्यमवर्ती दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (आईआरबीएम) दाग सकता है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “उत्तर कोरिया द्वारा अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) मिसाइल दागे जाने के कोई संकेत नहीं है लेकिन हम देश में किसी तरह की नई सैन्य गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं क्योंकि दक्षिण कोरिया अपने सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के निर्देश पर कभी भी आईआरबीएम को दाग सकता है।”100565-north-korea

समाचार एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह इस साल आईसीबीएम को दागे जाने के लिए तैयार है। किम ने नववर्ष के अपने संबोधन में कहा था कि देश ने आईसीबीएम मिसाइल दागे जाने की तैयारियों के अंतिम चरण में प्रवेश कर लिया है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.