Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

त्योहारों में भेंट कर सकते हैं ये गैजेट्स

diwali-gift-gadget_28_10_2016दीपावली व अन्य त्योहारों के मौके पर अपनों को गैजेट भेंट करने का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है।

कंपनियों ने इस बार त्योहार के मद्देनजर निजी उपयोग के लिए कई तरह के गैजेट्स ई-कॉमर्स साइट्स पर भी उपलब्ध करवा दिए हैं।

इस बार हम जानेंगे ऐसी ही “स्मार्ट गिफ्ट्स” के बारे में:

1. गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड

गूगल प्ले स्टोर पर एप्स, किताबों आदि की खरीदी के लिए गूगल प्ले गिफ्ट कार्ड एक अच्छी भेंट है। जिन लोगों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वह इस कार्ड के जरिए प्ले स्टोर से मनपसंद एप्स आदि की खरीदी कर सकते हैं। इस कार्ड की आजीवन वैधता रहती है।

कीमत :750 से लेकर 1,500 रुपए तक

2. इन-ईयर हेडफोन्स

युवाओं को श्याओमी के इन-ईयर हेडफोन्स भी भेंट किए जा सकते हैं। कंपनी ने अपनी पेटेंट “सैंडविच डिजाइन” इसमें लगाई है, जिससे ऑडियो की गुणवत्ता बढ़ जाती है। इस डिजाइन में दो लेवल के बीच अत्याधुनिक मेटल का इस्तेमाल किया गया है जो धीमे साउंड की भी गुणवत्ता सुधारता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.