Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘हिमालयन होप’:जिनके प्रयासों से पुनर्स्थापित हुआ केदारनाथ क्षेत्र ?

उत्तराखंड/लखनऊ:

जोश और जूनून ही आदमी से बड़े से बड़े पहाड़ झुका सकता है| ऐसे ही कुछ युवाओं और यूथ फाउंडेशन के जोश और जूनून के नतीजों ने फिर से लोगों को जीने की रहा दी| केदारघाटी में हुए पुनर्जीवन देने वाले उस जज्बे को फिल्म में उतारा ‘स्टिल्स एंड फिल्म्स’ और ‘मोमेंट क्राफ्टर्स’ की टीम ने.

साल 2013 में केदार घाटी में आयी भयंकर बाढ़ के बाद जहाँ एक ओर यूथ फाउंडेशन ने केदारनाथ मंदिर क्षेत्र को  पुनर्स्थापित करने में अहम् योगदान दिया तो इस योगदान को फिल्म के रूप में पेश करने जा रही है ‘स्टिल्स एंड फिल्म्स’ और ‘मोमेंट क्राफ्टर्स’ की टीम,जिसका ट्रेलर आ चूका है|

‘हिमालयन होप’ नाम से  आ  रही ये फिल्म 30 दिसम्बर को रिलीज़ होगी| इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे बाढ़ की त्रासदी के बाद एक बार फिर से केदारनाथ मंदिर और पूरा क्षेत्र पुनर्स्थापित हुआ |इस फ़िल्म  के जरिये घटना से जुडी तमाम बातों और घटनाओं को भी दर्शाया जाएगा, जो फिल्म देखने पर पता चलेगा|

इन्होने किया है फिल्म का प्रोडक्शन:

इन दोनों प्रोडक्शन कम्पनियों की इस यंग टीम में निर्देशक चंद्रमौली सिंह,निर्माता अनिरुद्ध थपलियाल,छायाकार वरुण राजपूत और चंद्रमौली सिंह हैं. फिल्म की एडिटिंग वरुण राजपूत ने की है| 

देखिये ट्रेलर: