Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चोरी की छह घटनाओं का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी।

थाना निघासन पुलिस को बृहस्पतिवार की रात बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने गजियापुर चौराहा के पास से दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुए मोबाइलों में से 61 नए मोबाइल और चांदी-सोने के जेवरात बरामद कर सिंगाही और निघासन क्षेत्र में हुई घटनाओं में से छह चोरी की घटनाओं का खुलासा होने का दावा किया है।  

  • पुलिस लाइन में सीओ धौरहरा निष्ठा बताया कि बृहस्पतिवार की रात थाना निघासन एसओ अजय कुमार यादव ने एसआई विपिन यादव, अरविंद यादव, सिपाही रिवंद्र बिहारी सिंह, राजकोकिल और लक्ष्मीकांत के साथ गजियापुर चौराहा से थाना पलिया के गांव त्रिलोकपुर निवासी आयुब और गांव झब्बापुरवा निवासी खलील को गिरफ्तार कर लिया।
  • पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर ढखेरवा चौहारा स्थित अमित मोबाइल शॉप और करन मोबाइल शॉप से शटर तोड़कर चोरी किए गए कुल ६१ मोबाइल बरामद किए हैं।
  • पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे से सिंगाही थाना क्षेत्र में तीन और थाना भीरा क्षेत्र में हुई चोरी में गए सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
  • उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर बदमाश हैं। दोनों के खिलाफ थाना पलिया के अलावा जिले के अन्य थानों और सीमावर्ती जिलों के थानों में १४ से अधिक लूट, चोरी के मामले दर्ज हैं।