Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चाय जो कर देगी चुटकियो में आपके वजन को कम

यदि हम अपनी डाइट में कुछ खास किस्म के मसालों का प्रयोग नियमित तौर पर करें, तो हमारा काफी वजन कम हो सकता है. इन मसालों में जीरा, हरी धनिया, काली मिर्च, सौंफ और दालचीनी आदि का नाम शामिल है. इसे नियमित रूप से पीने पर आपकी त्वचा भी साफ सुथरी हो जाएगी.wei_5875cffa74d36

 आइये जानते हैं कि इनका सेवन चाय के रूप में किस प्रकार से किया जा सकता है, जिससे आपको वजन कम होगा.

सामग्री- 1 चम्मच जीरा 1 चम्मच साबुत धनिया 1 चम्मच सौंफ 2 बारीक स्लाइस, अदरक चम्मच काली मिर्च के दाने 5-7 लौंग 2 इंच दालचीनी का टुकड़ा 1 लीटर पानी 

विधि –सबसे पहले पानी को सभी सामग्रियों के साथ उबाल लें. जब पानी अच्छी तरह से उबल जाए तब इसे 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही रख दें. उसके बाद इसे छान कर एक कप में निकाल कर पियें

Leave a Reply

Your email address will not be published.