Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गुजरात: सीटों पर फंसा पेच, 9 सीटें मांग रहे हार्दिक, कांग्रेस ने सिर्फ चार देने का बनाया मन

गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और कांग्रेस पार्टी के बीच अबतक आपसी सहमति नहीं बन पाई है। हार्दिक पटेल के सहयोगी संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) और कांग्रेस के प्रतिनिधि शनिवार (18 नवंबर) को भी कोई समाधान नहीं निकाल पाए।
हार्दिक पटेल चाहते हैं कि उनसे जुड़े संगठन को कांग्रेस पार्टी 9 टिकट दे, वहीं पार्टी सिर्फ चार देने का मन बना चुकी है। PAAS के प्रतिनिधि शुक्रवार को टिकट बंटवारे और पाटीदार कोटा संबंधित मुद्दों पर बात करने के लिए कांग्रेस नेताओं से मिले थे। मीटिंग में कांग्रेस को अल्टीमेटम भी दिया गया था कि वे जल्द से जल्द साफ करें कि पाटीदारों को कोटा देने के लिए वह क्या करेंगे। ऐसा ना करने पर विरोध की धमकी भी दी गई थी।

‘सीडी’ आने के बाद कांग्रेस ने खींचे हाथ

एक PAAS नेता ने बताया कि उनकी तरफ से ऐसी जगहों की टिकट मांगी गई हैं जहां पर पाटीदार जनसंख्या ज्यादा है, इसमें अहमदाबाद, उत्तरी गुजरात, सौराष्ट्र शामिल है, लेकिन कांग्रेस चार से ज्यादा टिकट ना देने की बात कह रही है।
बता दें कि कांग्रेस ने पहले PAAS को भरोसा दिया था कि चुनाव में पाटीदारों की अच्छी भागीदारी होगी लेकिन हार्दिक पटेल की कथित सीडी आने के बाद उन्होंने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।