Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खुशखबरी : भारत में 12 साल से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन तैयार, जायडस कैडिला ने DGCI से आपात इस्तेमाल की मांगी अनुमति

नई दिल्ली। कोरोना की संभावित तीसरी संभावित लहर से बच्चों को बचाने की हर संभव कोशिश हो रही है। यही वजह है कि कई कंपनियां बच्चों की वैक्सीन तैयार करने में जुटी हैं। इस बीच अच्छी खबर यह है कि जायडस कैडिला बच्चों की वैक्सीन ना सिर्फ तैयार कर ली है बल्कि इसके तीनों क्लीनिकल ट्रायल को भी पूरा कर लिया है।

बच्चों पर इस वैक्सीन के तीसरे क्लीनिकल ट्रायल के पूरा होने के बाद कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से इस वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की अनुमति के लिए आवेदन किया है। कंपनी की ओर से 12 साल व इससे अधिक उम्र के लोगों को इस वैक्सीन के इस्तमाल की अनुमति मांगी गई है। अगर डीसीजीआई से इस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो फिर देश में जारी टीकाकरण अभियान में जल्द ही यह वैक्सीन शामिल हो सकती है। बता दें कि वैक्सीन के तीनों चरणों का ट्रायल पूरा हो चुका है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जायडस कैडिला ने भारत के टॉप दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के समक्ष आवेदन दिया है, जिसमें उसने अपनी डीएनए वैक्सीन Zycov-D के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की मांग की है। जायडस कैडिला की यह वैक्सीन 12 वर्ष की आयु और उससे ऊपर के लोगों के लिए है। कंपनी ने वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का डेटा प्रस्तुत किया है, जिसमें 28,000 से अधिक वॉलंटियरों ने भाग लिया था। रॉयटर्स की मानें तो अंतरिम डेटा में वैक्सीन सुरक्षा और प्रभावकारिता के मानकों पर खड़ी उतरी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.