Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खिताब से चूके सौरभ, फाइनल में मिली हार

भारतीय शटलर सौरभ वर्मा बिटबर्गर ओपन ग्रांप्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतने से चूक गए। विश्व के 57वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ को फाइनल में विश्व के 16वें नंबर के चीनी खिलाड़ी शी युकी के हाथों 19-21, 20-22 से शिकस्त मिली। यह मुकाबला 45 मिनट तक चला।7s_verma_2016117_161621_07_11_2016

युकी का सौरभ के खिलाफ जीत का अंतर 2-0 हो गया है। इसी साल जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भी युकी ने सौरभ को मात दी थी। सौरभ को इस सत्र में तीसरी बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। बेल्जियम और पोलैंड ओपन में भी वह फाइनल में हार गए थे। 23 वर्षीय सौरभ ने पिछले महीने चीनी ताइपे ओपन का खिताब जीता था। इससे पहले सौरभ ने सेमीफाइनल में 15वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के एंतोनसन को 21-15, 21-18 से हराया था। शी ने सौरभ के भाई समीर को 21-18, 21-15 से हराया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.