Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोहरे से 101 ट्रेनें लेट, 11 रद्द, नेशनल-इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बड़ा असर

1478758537-cold1दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शनिवार की सुबह कोहरे और धुंध से ढंकी हुई शुरू हुई। बढ़े कोहरे की वजह से यातायात बिल्कुल धीमा हो गया। विजिबिलिटी कम होने की वजह से दिल्ली से चलने वाली 8 अन्तरराष्ट्रीय फ्लाइट और 5 घरेलू फ्लाइट को डिले कर दिया गया। तीन फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट भी किए गए हैं।कोहरे का असर रेल यातायात पर भी बढ़ा है। सूत्रों के मुताबिक कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 101 ट्रेनें लेट हैं। वहीं यहां से चलने वाली 18 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जबकि 11 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। तापमान गिरने की वजह से ठंड पर भी असर पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ठंड ने ठिठुरन का एहसास कराना शुरू कर दिया है।
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मंगलवार को कोहरे और धुंध का आलम कुछ ऐसा रहा कि कई जगह सूरज नहीं दिखा। कोहरे के कारण यूपी के बरेली, लखनऊ, वाराणसी और पंजाब के अमृतसर में दृश्यता 25 मीटर से भी नीचे पहुंच गई। मेरठ, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज में दृश्यता 50 मीटर रही तो लुधियाना, पटियाला, आगरा व नई दिल्ली में दृश्यता 500 मीटर के आसपास रही। सूरज के कोहरे की चादर में छिपने की वजह से दिन का तापमान पिछले दिन के मुकाबले गिर गया। मौसम वैज्ञानिक रविंद्र विषेन के मुताबिक 7-10 दिसंबर के बीच यूपी में कहीं घना तो कहीं मध्यम कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान दृश्यता 50 मीटर से नीचे तक गिरेगी। यूपी के अलावा दिल्ली और हरियाणा के में भी घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में कोहरा 11 दिसंबर तक परेशान करेगा।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.