Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कानपुर में ‘धरती के भगवान’ गुस्साए, तीन की मौत

यूपी के कानपुर में धरती के भगवानों के गुस्से से तीन लोगों की जान चली गई। शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिकित्सकों को समझाने के बहुत प्रयास किए।जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल और बवाल से हैलट में हाहाकार मच गया। जूनयिर डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया।

इमरजेंसी में बेड पर लेटे मरीजों को बाहर निकाल दिया। करीब पांच घंटे बाद डॉक्टर काम पर लौटे। इस दौरान दर्जनों मरीज गंभीर हालत में अस्पताल के बाहर से लौट गए। परमट निवासी शालू सरोज अपने पिता शिवनारायण को दिखाने सुबह 11 बजे हैलट ओपीडी लाई थीं। जहां डॉक्टर ने उन्हें फेफड़े में संक्रमण बताया और एक्सरे कराने को कहा। शालू रेडियोलॉडी विभाग गई और डॉक्टरों से निवेदन किया कि पिता खड़े नहीं हो पाते इसलिए पहले एक्सरे करा दें। इस पर डॉक्टरों ने नंबर से आने को कहा। शालू का आरोप है कि आधा घंटा इंतजार करने के दौरान जूनियर डॉक्टर शक्ति मिश्रा ने अपने जानने वालों का एक्सरे पहले कराया। उन्होेंने आपत्ति जताई तो डॉ़. मिश्रा ने गालियां बकीं और उन्हें सबके सामने थप्पड़ मार दिया।