Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऑफिस में आने वाली नींद से इस तरह बचे

अगर आप भी ऑफिस में आने वाली नींद से परेशान है और इससे छुटकारा चाहते है तो अपनाए ये तरीके.

ऐसा अक्सर सभी के साथ होता है कि ऑफिस में बैठे बैठे नींद आने लग जाती हैऔर इस नींद की वजह से प्रोडक्टिविटी काफी प्रभावित होने लगती है.ऑफिस में आने वाली नींद से छुटकारा चाहते है तो अपनाए ये तरीके:

  • समय पर सोये ऑफिस में नींद आने का सबसे बड़ा कारण नींद पूरी न होना है. अगर आपको रात को ज़्यादा देर तक जागने की आदत हैं तो उसमे आप जल्द सुधार करे.

  • इन चीज़ो को रखे दूर सोने में कई चीज़े अड़ंगे डालती हैं जैसे मोबाइललैपटॉप,टीवी सोते समय इन सब चीज़ो से दुरी बनाये रखे

  • मॉर्निंग वॉक –  आपका दिन ऊर्जामय रहे उसके लिए आप पर्याप्त नींद ले साथ ही सुबह व्यापम करे और वॉक पर ज़रूर जाए.

  •  टेंशन को रखें दूरकई बार नींद पूरी न होने का कारण टेंशन भी हो सकता हैं. इसलिए टेंशन को दूर रखे.

  • खाने पर रखे ध्यान – वसायुक्‍त खाना खाने से दिन में नींद आती ही हैंइसलिए इस तरह के खाने से बचे और कार्बोहाइड्रेड फूड्स खाए 

  • डेस्‍क पर ध्‍यान – इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर आपको नींद आती हो तो आप अपने डेस्क पर बैठ कर ध्यान करें. इससे आपका एनर्जी लेवल भी बढ़ेगा. ध्यान करने के लिए आप जिस भी स्थिति में हो अपने आपको स्थिर रखे और 1 मिनिट का ध्यान करें.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.