Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उठो, जागो और अपने लक्ष्य को आत्मसात करो: अजय आगा

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
 

|विवेकानंद जयंती पर वाईडीसी में छात्र-छात्राओं से की गई उनके आदर्शों पर चलने की अपील|

स्थानीय युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई, बीएड विभाग एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र इकाई के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद की 155वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विचार गोष्ठी, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
  •   कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अजय कुमार आगा व बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डा. विशाल द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
  • इस अवसर पर बीएड की छात्राएं लक्ष्मी कश्यप, सबीहा व सुरभि द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। जिसके बाद एनएसएस छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।
  • तत्पश्चात बीएड के छात्र मयंक चडढा, लवकुश पांडे, एनएसएस के आशुतोष श्रीवास्तव,अनामिका त्रिवेदी, प्रज्ञा मासूम आदि छात्र-छात्राओं ने विवेकानंद जी के जीवन परिचय व उनकी शिक्षाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रियंका मिश्रा व आशुतोष श्रीवास्तव, प्रज्ञा मासूम, संगम लाल शुक्ला द्वारा काव्य पाठ भी किया गया।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मनोज मिश्र ने विवेकानंद की मानव निर्मात्री शिक्षा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। चीफ प्राक्टर व एनएसएस प्रभारी डा. सुभाष चंद्रा ने विवेकानंद के मानव दर्शन की अवधारणा विषय पर प्रकाश डाला एवं युवाओं को उनके दर्शन से जुड़ने की अपील की।
  • डा. सत्यनाम ने विवेकानंद जी के जीवन दर्शन और शिक्षा दर्शन पर विस्तृत चर्चा की। डा. इष्टविभु, डा. सत्येंद्र कुमार दुबे आदि प्रध्यापकों ने उनकी शिक्षा व जीवन सूत्रों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता विषय पर विस्तृत चर्चा की। डा. विशाल द्विवेदी ने आत्म तत्व की विवेचना करते हुए मन पर नियंत्रण कैसे करें, विषय पर अपना सारगर्भित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. अजय कुमार आगा ने छात्रों से एक निश्चित लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए विवेकानंद के उठो जागो और अपने लक्ष्य को आत्मसात करने के लिए कहा।
  • कार्यक्रम का संचालन छात्र संगम लाल शुक्ला, सौरभ त्रिवेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीएड विभाग व एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।