Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इमरान खान ने दिया बातचीत का न्यौता, पुलवामा हमले की जांच के लिए तैयार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि फिर बातचीत का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले की जांच के लिए हम तैयार हैं। आज हमने भारत की कार्रवाई का जवाब दिया है। नुकसान के अनुमान के बिना हमने कोई कार्रवाई नहीं की है।

खान ने कहा कि आज पाकिस्तान भारत के दो मिग विमानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की, हमने उन्हें गिरा दिया। भारत और हमारे दोनों के पास हथियार हैं, ये जंग कहां जाएगी। हमें बैठकर आपस में बातचीत से मसला सुलझाना होगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगर युद्ध होता है तो यह मेरे या नरेंद्र मोदी के नियंत्रण में नहीं होगा। अगर आप आतंकवाद पर किसी भी तरह की बातचीत चाहते हैं तो हम तैयार हैं। बेहतर समझदारी होनी चाहिए। हमें बैठकर बात करनी चाहिए।