Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन 10 देशों में भारत से भी सस्ता मिल रहा है iPhone X

ऐपल के आईफोन X को आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस के साथ सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था। ऐपल आईफोन X का 64GB वर्जन 89000 रुपए और 256GB वर्जन 1,02,000 रुपए में उपलब्ध है। यह दो रंगों- स्पेस ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध है।

अमेरिका में आईफोन X की कीमत 999 डॉलर रखी गई थी। मौजूदा समय में एक डॉलर की कीमत करीब 64 रुपए है। इस लिहाज से इसकी कीमत करीब 64000 रुपए हुई, लेकिन तमाम ड्यूटी और टैक्स लगने के बाद भारत में आईफोन X की कीमत करीब 89000 से लेकर 1,02,000 रुपए है। इस हिसाब से अमेरिका की तुलना में भारत में आईफोन X करीब 39 फीसद महंगा है। आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से देश हैं जहां आईफोन एक्स भारत के मुकाबले में सस्ते में मिल रहा है।

इन 10 देशों में भारत से भी सस्ता मिल रहा है आईफोन एक्स-

अमेरिका- 

अमेरिका में ऐपल आईफोन एक्स 999 डॉलर से लेकर 1499 डॉलर की कीमत में मिल रहा है। यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 64000 रुपए से लेकर 73700 रुपए के बीच की है। एक डॉलर की कीमत करीब 64 रुपए है।

ऑस्ट्रेलिया- 

ऑस्ट्रेलिया में इसकी कीमत 1579 (एयू) ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से लेकर 1829 एयू डॉलर की है। जो कि 81000 रुपए से लेकर 93800 रुपए के बीच बैठती है। एक ऑस्ट्रेलियन डॉलर की कीमत करीब 50 रुपए है।

आयरलैंड- 

आयरलैंड देश में आईफोन एक्स की कीमत 1410 डॉलर है। मसलन, इसकी शुरुआती कीमत 89668 रुपए है।

हॉन्ग कॉन्ग-

हॉन्ग कॉन्ग में इस ऐपल आईफोन की कीमत 8588 डॉलर (एचके) से लेकर 9888 डॉलर (एचके) है। भारतीय करंसी के अनुसार यह 70500 रुपए से लेकर 81,100 रुपए के बीच है।

यूनाइटेड किंगडम (यूके)-

यूके में आईफोन एक्स की कीमत 999 पाउंड से लेकर 1149 पाउंड है। यानी इसकी कीमत 84600 रुपए से लेकर 97300 रुपए है।

न्यूजीलैंड- 

न्यूजीलैंड देश में आईफोन एक्स की कीमत 1799 न्यूजीलैंड डॉलर से लेकर 2099 न्यूजीलैंड डॉलर है। भारत की करंसी के मुताबिक यह कीमत 83500 रुपए से लेकर 97400 रुपए के बीच है।

चीन- 

चीन में इस फोन की कीमत 8388 चीनी युआन से लेकर 9688 चीनी युआन क बीच है। भारतीय कीमत के अनुसार यह 82100 रुपए से लेकर 95000 रुपए के बीच खरीदा जा सकता है।

यूएई (संयुक्त अरब अमीरात)– 

संयुक्त अरब अमीरात में ऐपल आईफोन एक्स कीमत 4099 एईडी (अरब अमीरात दिरहम) से लेकर 4729 एईडी है। यानी इसकी कीमत 71600 रुपए से लेकर 82600 रुपए के बीच होगी। एक एईडी की कीमत 17.46 रुपए है।

सिंगापुर– 

सिंगापुर में ऐपल आईफोन की कीमत 1,224 डॉलर है। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 80186 रुपए के बराबर बैठेगी। अगर आपका कोई दोस्त यहां घूमने गया है तो आप उससे आईफोन एक्स मंगवा सकते हैं।

रूस– 

यूरोप के सबसे बड़े देश रूस में भी आप आईफोन एक्स को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। यहां पर आप इस फोन को 1387 डॉलर में खरीद सकते हैं। भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 90864 रुपए के बराबर बैठेगी।

iPhone X के फीचर्स – 

इस फोन में 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है। साथ ही पिक्सल डेनसिटी 458ppi है। यह फोन M11 मोशन को-प्रोसेसर के साथ A11 बायोनिक 64-बिट चिपसेट से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है। इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है। इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 अपर्चर, पोट्रेट मोड और नए पोट्रेट लाइटनिंग फीचर से लैस है।