Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की धमाकेदार वापसी, सिर्फ 47 गेंदों में बना दिए इतने रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए शामिल किए गए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने धमाकेदार पारी खेलकर अपनी दमदार वापसी के संकेत दे दिए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सिर्फ 47 गेंदों में छह चौको और सात छक्को की मदद से 93 रन ठोके।

 

स्टोक्स अपने पूरे रंग में नजर आए और उन्होंने ओटागो के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इंग्लिश ऑलराउंडर की पारी की मदद से कैंटरबरीने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में ओटागो की टीम सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह स्टोक्स की टीम ने यह मैच 134 रन के विशाल अंतर से जीता।

 

इंग्लिश ऑलराउंडर ने धुआंधार पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा बिखेरा और 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। गौरतलब है कि स्टोक्स को नाइट क्लब के बाहर विवाद करने के कारण इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने एशेज सीरीज में शामिल नहीं किया। इस विवाद में स्टोक्स के साथ ओपनर एलेक्स हेल्स का नाम भी जुड़ा था। पिछले दिनों हेल्स को इस मामले में क्लीन चिट मिल गई। 

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की 16 सदस्यीय इंग्लिश टीम में वापसी जरूर हुई है, लेकिन क्रिकेट के मैदान में उनकी वापसी तभी तय हो पाएगी जब उन्हें मामले से बरी किया जाएगा। फिलहाल बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड की टीम कैंटरबेरी के लिए खेल रहे हैं।