Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब अपने बैंक से करें इन छोटी बचत योजना में निवेश

बचत को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने तीन प्राइवेट सेक्‍टर बैंकों सहित सभी वाणिज्यिक बैंकों को राष्‍ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) और मंथली इनकम प्लान जैसी कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के अंतर्गत डिपॉजिट लेने को मंजूरी प्रदान कर दी है.

अधिकांश लघु बचत योजनाएं फिलहाल सिर्फ पोस्‍ट ऑफि‍स के जरिए ही संचालित की जा रही थीं.

सरकारी और प्राइवेट बैंक में कर सकते है निवेश

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी सरकारी बैंक और निजी क्षेत्र के टॉप 3 बैंक- ICICI बैंक, HDFC बैंक और एक्सिस बैंक विस्तार किए गए पोर्टफोलियो के तहत स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए आवेदन ले सकेंगे.

अभी तक इन बैंकों को पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, किसान विकास पत्र-2014, सुकन्या समृद्धि खाता, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना- 2004 के अंतर्गत सब्सक्रिप्शन लेने की अनुमति थी.