Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपनी जादुई आवाज के लिए मशहूर सिंगर और कम्पोजर ‘लकी अली’ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई…

अपनी जादुई आवाज और नशीली आंखों वाले मशहूर सिंगर मकसूद मेहमूद अली यानी ‘लकी अली’ का आज जन्मदिन है. लकी अली जो के फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग और कभी न भुलाई जा सकने वाली आवाज़ के मालिक है जो के ‘एक पल का जीना’ जैसे कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं. इसमें कोई शक नहीं कि लकी अली संगीत की दुनिया के मास्टर हैं. वो कमाल के सिंगर, शानदार एक्टर और कम्पोजर हैं. बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार मेहमूद के बेटे लकी अली जिनका जन्म 19 सितम्बर 1958 को मुंबई में हुआ. वैसे तो 19 सितंबर को पैदा हुए लकी अली की यूं तो अपनी पहचान है लेकिन कई लोग उन्हें महान एक्टर मेेहमूद का बेटा होने की वजह से भी जानते हैं.

लकी अली जो के अपने पिता की ही तरह काफी मेहनती भी है. लकी अली ने खुद कहा है ‘मैं अपनी शर्तों पर जीने वाला इंसान रहा हूं. जब वे चाहते थे मैं पढूं, मैं सातवीं क्लास में फेल हो गया, जब पापा चाहते थे मैं एक्टिंग करूं… मैंने संगीत को अपनाया. मुझे मसूरी के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया था.’

‘तब मेरे दिमाग में सेना में भर्ती होने की सनक सवार थी. मैं क्लास बंक करता था और अपने स्कूल के इतिहास में फेल होने वाला पहला बच्चा था.’ बॉलीवुड सिंगर लकी अली जो के फिल्मों में संगीत के साथ साथ अभिनय का लोहा भी मनवाते हुए नजर आए है. लकी अली की 2002 में एक फिल्म आई थी ‘सुर – द मेलोडी ऑफ़ लाइफ’ जिसमे उन्होंने अभिनय का भी लोहा मनवाया था.  

Leave a Reply

Your email address will not be published.