Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अखिलेश पहुंचें कुंभ कहा सरकार पहल करें मुफ्त में दूंगा जमीन

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज तीर्थराज प्रयाग में चल रहे भव्य कुम्भ मेले को देखने पहुंचे। अखिलेश यादव ने कुंभ पहुंच कर सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा में आनंद गिरी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होने प्रसाद भी ग्रहण किया व साधु-संतों से मुलाकात की।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंभ मेले में साधु संतो से मुलाकात के बाद कहा कि राजा हर्षवर्धन ने कुंभ मेले में अपना सब कुछ दान कर दिया था, ऐसे ही योगी सरकार को चाहिए कि जो अकबर का किला है उसे इस कुंभ में दान कर, जनता के लिए खोल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सेना को रखने में दिक्कत है तो हमारे पास चंबल क्षेत्र में बहुत जमीन है, जहां सेना को रखा जा सकता है, ये जमीन मैं मुफ्त में देने को तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि कुुंभ और संगम तभी सफल होगा, जब युवाओं को नौकरी और किसान सुखी रहेंगे। बता दें कि, अखिलेश यादव मेले में करीब तीन घंटे बिताएंगे।