Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लॉन्च हुआ  Vivo Z3i, जानें क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशंस

लखनऊ: Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z3i लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियत देखें तो इस नये फोन में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, बिना बेज़ल वाल डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 25,600 रुपये रखी है।
 स्पेसिफिकेशंस
Vivo Z3i के 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस पर चलता है। इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो पी60 चिपसेट दिया गया है।6 जीबी रैम सहित इंटरनल मेमोरी 128GB दी गयी है ।
कैमरे की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर के लिए फोन 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। पावर के लिए फोन में 3315 एमएएच की बैटरी दी गई है।