Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिग्विजय ने दिया RSS को लेकर बड़ा बयान, सियासी घमासान जारी

अपने बयानों के जरिए खबरों में चर्चा का विषय बने रहे वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने संघ को आतंकियों का संगठन कहा है. संघ को देश में नफरत और आतंकवाद फैलाने वाला बताया है. मध्यप्रदेश में एकता यात्रा कर रहे दिग्विजय सिंह ने झबुआ में कहा कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकी पकड़े गए सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं.

आरएसएस को लेकर दिया बयान

दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरएसएस और भाजपा के नेताओं ने जहां कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह को घेरना शुरू कर दिया है वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सिंह का समर्थन किया है.

भाजपा ने दिग्विजय पर साधा निशाना

भाजपा के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने एक चैनल से बातचीत में दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जाने की सलाह दे डाली है. सिन्हा ने कहा कि दिग्विजय सिंह के पास आरएसएस को आतंकी संगठन कहे जाने का कोई सबूत नहीं है. और अगर है तो उन्हें एनआईए से संपर्क करना चाहिए. सिन्हा ने कहा कि यदि वह बिना किसी सबूत के आरएसएस को आतंक से जोड़ रहे हैं तो वह हिंदू सभ्यता और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं.

सलमान खुर्शीद ने किया समर्थन

वहीं दिग्गी का बचाव कर रहे सलमान ने कहा कि सैद्धांतिक रूप ने दिग्विजय सिंह के विचार काफी महत्वपूर्ण होते हैं. उन्होंने हमेशा से सभी प्रकार के उग्रवाद को गलत बताया है. खुर्शीद ने कहा, ‘उन्होंने (दिग्विजय सिंह) अल्पसंख्यक उग्रवाद का विरोध किया है और कहा कि सभी तरह का उग्रवाद खराब है. जो उन्होंने कहा है, उसका सामान्यीकरण करने के बजाय हम सभी को संदर्भ में समझना चाहिए और सोचना चाहिए कि वे एक समुदाय या संगठन के खिलाफ बोल रहे हैं.’