Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

RBI की दो दिनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा शुरू

Urjit-Patel_5899764cc0aacमुम्बई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आज से दो दिनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा शुरू हो रही है. बजट पेश होने के बाद होने वाली रिजर्व बैंक की इस दो दिन की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की घोषणा कर सकती है.

 इस बारे में मौद्रिक मामलों के विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौद्रिक समीक्षा में उर्जित पटेल समेत 6 सदस्यीय मौद्रिक समीक्षा कमेटी रेपो रेट में 0.25 से 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान कर सकते हैं.फिलहाल रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 6.25 फीसदी और सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) 4 फीसदी पर है. रेपो रेट कम कर देश में सस्ते कर्ज का रास्ता साफ करने के अलावा उर्जित पटेल अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी के असर पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं.

याद रहे कि दिसंबर महीने में उपभोक्ता महंगाई दर दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है जिससे रिजर्व बैंक के लिए ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लेना आसान हो गया है.वहीं रिजर्व बैंक से इस घोषणा की उम्मीद पर भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार कारोबारी सत्र में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.