Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राम हमारे पेटेंट नहीं, आज़म खां भी आगे आएं – उमा भारती

भोपाल। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती सोमवार को होशंगाबाद में पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची। यहां उन्होंने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम हमारे पेटेंट नहीं है। इस मामले पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अकाली दल सहित सभी पार्टियों को साथ आना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले पर ओबीसी समाज और आजम खान को भी आगे आना चाहिए।

आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर रविवार को संत सम्मेलन हुआ। इस मौके पर शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगभग एक लाख की संख्या में देशभर से हिस्सा लेने आए थे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे खुद दो दिन के अयोध्या दौरे पर आए हुए थे।

उद्धव ठाकरे साधु-संतों से मिले और मोदी सरकार पर हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं चाहिए। मुझे राम मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए। हम सब मिलकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे। सब साथ आएंगे, तो राम मंदिर जल्द बनेगा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ‘पहले मंदिर, फिर सरकार’ का नारा दिया।