Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज: पहले स्नान पर ही हादसे का शिकार हुआ कुंभ मेला, दिगंबर अखाड़े में लगी भीषण आग

प्रयागराज में कल होने वाले कुंभ के पहले स्नान से पहले ही दिगंबर अखाड़े की टेंट में आग लग गई जिसमें 10-12 टेंट जल कर खाक हो गए। आग से टेंट में रखे काफी सामान जल कर राख हो गए लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूत्रों के अनुसार मेला स्थल के सेक्टर 16 स्थित दिगंबर अखाड़े की टेंट में सिलिंडर विस्फोट के कारण आग लगी जो बहुत तेजी से अन्य टेंट में भी फैल गई। तेजी से फैल रही आग को लेकर वहां के साधु-संन्यासियों में हड़कंप मच गया। कुंभ मेला प्रशासन के अनुसार आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और बहुत जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।

मकर संक्रति से प्रयागराज में शुरू होने वाले कुंभ स्नान से पहले संन्यासियों के अखाड़े पहले से ही आकर जम गए हैं। करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ वहां जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साधुओं की सुविधा में टेंट व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।