Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बस ये एक जूस आपके जूड़ों के दर्द को करेगा गायब, ऐसे करें इस्तेमाल

सर्दियों में जोड़ों के दर्द की समसया आम बात हैं. खासकर बढ़ती उम्र में अगर आपको ये परेशानी हो रही है तो इसका भी उपाय भी है. इसके लिए आपको डॉक्टर के पास नहीं जाना पड़ेगा बल्कि आप घर पर रहकर ही ये इलाज कर सकते है और वो भी किसी परेशानी के.

दरअसल यह दर्द तब होता है जब शरीर में यूरीक एसीड की मात्रा बढ़ जाती है. ऐसे में कई लोग पेनकिलर का सहारा लेते है फिर भी उन्हें कोई आराम महसूस नहीं होता. आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से आप घर में ज्यूस बना सकते हैं. 

आवश्यक सामग्री

* एक पका अनन्नास

* एक चम्मच अदरक की जड़ (घिसी हुई)

* दस ग्राम सिलेरी के डंठल

* एक चम्मच नींबू का रस

* आधा चम्मच नारियल का तेल 

* दो नाशपाती

* आधा चम्मच हल्दी पाऊडर

* एक संतरे का रस

* आधा चम्मच काली मिर्च

बनाने की विधि

* सबसे पहले अनन्नास को छील लें, फिर उसके छोटे छोटे टुकड़े कर लें.

* इन टुकड़ो में घिसी हुई अदरक और नींबू का रस डालें और इन्हें अच्छे से मिला लें.

* इसमें सिलेरी के डंठल, नारियल का तेल, नाशपाती, हल्दी पाऊडर, संतरे का रस, काली मिर्च को मिक्सर में डालकर दो-तीन मिनट तक चलाएं.

* अगर आपको जूस को पतला करना हैं तो आप इसमे पानी भी मिला सकते हैं.