Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ऑक्टोपस खाने चली थी महिला, जान बचानी हुई मुश्किल…VIDEO

हम जिसके साथ जैसा करते हैं, एक दिन वही चीज़ हमारे साथ भी होती है. हांलाकि, आम इंसान के केस में ये चीज़ थोड़े समय बाद होती है, लेकिन एक चीनी महिला को उसके कर्मो का फल तुरंत मिल गया.

तो आपको भी समझ में आ जायेगा कि कर्मा किसे कहते हैं और क्या करता है. चलिए बता देते हैं चीन का वायरल हो रहा एक वीडियो. चीन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रही ये महिला एक ब्लॉगर है, जो चीन की फ़ोटो शेयरिंग ऐप Kuaishou पर लाइवस्‍ट्रीम कर रही थी.

बता दें, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान महिला ज़िंदा ऑक्टोपस खा कर दिखा रही थी, पर उसकी करनी उसी पर भारी पड़ गई और ऑक्टोपस उसे ही खाने लगा. जानकर हैरानी होगी लेकीन ऐसा ही हुआ है. सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो में ऑक्टोपस को महिला का चेहरा नोचते हुए देख सकते हैं, जिसके बाद महिला को ख़ुद को ऑक्टोपस से बचाने के लिये काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.  

Video

इस वीडियो में महिला ब्लॉगर को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है कि ये बहुत ही दर्दनाक है. मैं ख़ुद को इससे नहीं छुड़ा पा रही हूं और मेरा चेहरा ख़राब हो गया. अब ज़िंदा ऑक्टोपस कहने की कोशिश करेंगे तो ऐसा ही होने वाला है.

रिपोर्ट के अनुसार, महिला जब फ़ेस से ऑक्‍टोपस हटाने की कोशिश कर रही थी, उस दौरान उसे काफ़ी दर्द हो रहा था. हांलाकि, काफ़ी कोशिशों के बाद वो दम लगाकर ऑक्‍टोपस को चेहरे से हटाने में कामयाब रही, पर फिर भी उसकी आंखों का निचला हिस्सा ज़ख़्मी हो गया.