Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंटरनेट पर वायरल हो रही है 6पैर वाले भालू की तस्वीर, आप भी देंखे

आपने चिड़ियाघर में भालू तो कई बार देखा होगा, लेकिन चार पैर वाला. पर आज हम आपको एक ऐसे भालू से मिलवाएंगे जिसके 6पैर हैं. और वह जमीन पर नहीं बल्कि पानी में ही रहता है.

6पैर वाला भालू

जापान के वैज्ञानिकों ने एक नई प्रजाति के भालू की खोज की है, यह एक पानी वाला भालू है.शुरूआत में इसके क्यूटनेश और अंगों की बनावट को देखकर इसे सिर्फ भालू का नाम दिया गया था.

लेकिन रिसर्च के बाद पता चला कि यह जीव केवल पानी में ही जीवित रह सकता है. क्योंकि यह भालू की एक खास प्रजाति है.

वैज्ञानिकों ने इसे माइक्रोबायोटिक प्रजाति का नाम दिया. हालांकि इसे आम भाषा में वाटर बेयर कहा जाने लगा. कहा जाता है कि ये भालू कभी मरेगा नहीं.