Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला मेयर पर फिसली सिद्धू की ज़ुबान, कहा- ‘ताली के साथ महापौर को भी ठोको’

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्त्तारुढ़ भाजपा ने इंदौर की महिला मेयर पर कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए माफ़ी की मांग की है। भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ इंदौर के राजवाड़ा पैलेस के पास देवी अहिल्या की मूर्ति के सामने शांतिपूर्वक विरोध प्रर्दशन किया।

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के चलते सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। रैलियों, आरोपों-प्रत्योरोपों का दौर अपने चरम पर है। इसी क्रम में नवजोत सिंह सिद्धू इंदौर एक रैली करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मेयर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ की आलोचना कर दी।

सिद्धू ने कहा कि, “ताली ठोको और इसके साथ महापौर को भी ठोको”। साथ ही सिद्धू ने गौर और नगरपालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि वे मुआवजे का भुगतान किए बिना लोगों के घरों को ध्वस्त कर रही हैं।

बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू को “बेवकूफ” कहा और इस टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की। मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके बाद 11 दिसंबर को मतगणना होगी।