Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुजफ्फरनगर : एक लाख का इनामी बदमाश साथी संग मुठभेड़ में ढेर

 

 

 

मुजफ्फरनगर। पुलिस अभिरक्षा से दारोगा को गोली मारने के बाद छुड़ाए गए कुख्यात बदमाश रोहित सांडू को पुलिस ने मंगलवार तड़के उसके साथी राकेश यादव सहित मुठभेड़ में ढेर कर दिया।  रोहित सांडू पर एक लाख और राकेश पर पचास हजार का इनाम घोषित था। इस मुठभेड़ में एक दारोगा और एक सिपाही भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मारे गए अपराधियों के पास से दो पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि आज तड़के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार जब गुजरे तो पुलिस ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में दरोगा अजय कुमार और सिपाही विनीत कपासिया गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने भी घेराबंदी कर बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें रोहित सांडू और उसका साथी राकेश यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए। घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि रोहित सांडू पर करीब चालीस अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि उसके साथी राकेश पर 10 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

दो जुलाई को पुलिस हिरासत से छुड़ाया गया था सांडू

मंसूरपुर के जोहरा गांव निवासी और मिर्जापुर जेल में बंद रोहित सांडू को पुलिस दो जुलाई को मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी। पेशी से लौटते समय जानसठ के सलारपुर गांव में एक ढाबे पर खाना खाते समय पुलिस पर हमला कर उसके साथियों ने रोहित सांडू को हिरासत से छुड़ा लिया था। इस दौरान मिर्जापुर पुलिस के दारोगा दुर्ग विजय सिंह को दो गोलियां लगीं थीं, जिनकी बाद में उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी।