Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोहम्मदी विधायक को दोबारा वाट्सऐप पर मिली धमकी

देव श्रीवास्तव|
लखीमपुर खीरी।

मोहम्मदी विधानसभा सीट से विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार की सुबह एक और धमकी भरा मैसेज आया। वाटस्ऐप पर आए इस मैसेज ने विधायक व उनके परिवार की नींद उड़ा दी है। आपको यह बता दें कि इससे पहले भी लोकेंद्र प्रताप सिंह को धमकी भरा मैसेज आया था। जिसके बाद उन्होंने मोहम्मदी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

 


जानकारी के अनुसार मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार की सुबह उनके व्हाट्सऐप नंबर पर 1(916)694-670 नंबर से मैसेज आया। जिसमें लिखा है, कि आज किसी ने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया है। मैंने आपके साथ फोटो साझा किया है। कुछ दिन मैं आपको ऐसी तस्वीर भेजूंगा। जल्द ही आपके परिवार का? 28 मई दिन सोमवार की सुबह आए इस वाट्सऐप मैसेज ने विधायक व उनके परिवार को दहशतज़दा कर दिया है। मामले की जानकारी खुद विधायक ने मीडिया से साझा की है। आपको यह भी बता दें कि 21 मई को विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के वाट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश आया था। जिसके बाद 23 मई को विधायक ने मोहम्मदी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विधायक को धमकी मिलने की जानकारी जब क्षेत्रवासियों को हुई थी, तो उन्होंने भी विधायक के साथ कोतवाली पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया था। दोबारा धमकी दिए जाने पर विधायक के समर्थकों में खासी नाराजगी है। इस मामले में मोहम्मदी कोतवाल ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच चल रही है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया जा चुका है|