Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

माया ने शिवपाल को लेकर कह दी ये बड़ी बात

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठन के पीछे बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा की भूमिका बताई तो पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव पलटवार से नहीं चूके। शिवपाल ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का वोट लेकर भाजपा की गोद में बैठ जाने वाले मुझ पर भाजपा से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं। सपा-बसपा गठबंधन की घोषणा के दौरान मायावती द्वारा दिए बयान पर शिवपाल ने बिना नाम लिए मायावती पर पैसा लेकर टिकट बेंचने और गठबंधन बनाने का आरोप भी लगाया। उल्लेखनीय है कि सपा-बसपा की संयुक्त प्रेस काफेंस में मायावती ने कहा था कि भाजपा का शिवपाल एंड कंपनी पर पैसा बहाना भी काम नहीं आएगा। सभी वर्ग के लोग हमारे साथ आकर भाजपा को हराएंगे।

शिवपाल ने कहा कि यह दुखद है कि आर्थिक भ्रष्टाचार में लिप्त और अपनी पार्टी का टिकट बेचने वाली मुझ पर भाजपा से आर्थिक सहयोग प्राप्त होने का आरोप लगा रही हैं। सपा के शीर्ष नेतृत्व को समझना चाहिए कि इसके पहले भी मायावती दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों का वोट लेकर भाजपा की गोद में बैठ चुकी हैं। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ऐसा न हो कि इतिहास फिर से दोहराए और मायावती चुनाव के बाद भाजपा से जा मिलें। यह भी सबको पता है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन न कर भाजपा को लाभ किसने पहुंचाया।

अंबेडकरनगर शिवपाल ने कहा कि कुछ लोग हमें भाजपा की बी टीम कह रहे हैं। इन्हें यह भी पता नहीं कि इनका जन्म नहीं हुआ होगा, हम तब से भाजपा से लड़ते आ रहे हैं। एक बात अौर जो पैसा की बात कह रहे हैं, टिकट कौन बेच रहा है इसे सब जानते हैं। यदि ऐसा नहीं है तो बिना पैसे के हमे गठबंधन में शामिल कर लो। शिवपाल ने शनिवार को अंबेडकरनगर कलक्ट्रेट पर भी जनसभा को संबोधित करते समय बगैर नाम लिए सपा-बसपा को उन्होंने आगाह किया कि भाजपा को सत्ता से हटा पाना प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी के बिना संभव नहीं है। हम समान विचारधारा के दलों के साथ भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए लोकसभा चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे।