Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

LIVE उत्तराखंड चुनाव परिणाम 2017: केसरिया रंग में सराबोर राज्य, सभी 70 सीटों पर रुझान आए, 53 पर बीजेपी आगे

uttarakhand_650x400_81489194831उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के जरिए आज 70 विधानसभा सीटों पर फैसला होने जा रहा है. इसमें 74 लाख से ज्यादा मतदाता चुनाव में खड़े 628 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद की थी.

प्रदेश में 35,78,995 महिला मतदाताओं समेत कुल 74,20,710 मतदाता 628 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करते हुए गिनती की जा रही है. 15 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज की गई थी. इस बार प्रदेश में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ.

@ 10:24 बजे- सभी 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं. 53 सीटों पर बीजेपी आगे है जबकि कांग्रेस 11 पर, बीएसपी 1 पर

@ 10:19 बजे- 69 सीटों के रुझानों में 51 सीटों पर बीजेपी आगे, 12 पर कांग्रेस, 1 पर बीसेपी

@ 10:06 बजे-  67 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी 56, कांग्रेस 9 बीएसपी 1 पर आगे

@ 9:50 बजे- 66 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी 54, कांग्रेस 10 बीएसपी 1 पर आगे

@ 9:38 बजे- हरीश रावत हैं उत्तराखंड के सियासी गलियारे के दमदार नेता, पढ़ें उनके बारे में, मगर रुझानों में चल रहे पीछे

@ 9:38 बजे- 56 सीटों के चुनावी रुझानों में बीजेपी को 45, कांग्रेस को 10 सीटों पर बढ़त जबकि अन्य को 1 सीट पर

@ 9:33 बजे- एएनआई के मुताबिक अब हरिद्वार में पीछे चल रहे हैं  मुख्यमंत्री हरीश रावत. दो सीटों से चुनाव लड़ा है हरीश रावत ने.

@ 9:28 बजे- 48 सीटों के रुझानों में बीजेपी 39, कांग्रेस 8, बीएसपी 1. रुझानों में बीजेपी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है

@ 9:20 बजे- सीएम हरीश रावत हरिद्वार विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं

@9:13 बजे- 27 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 24, कांग्रेस 2 और बीएसपी 1 पर आगे..

@8:56 बजे- 10 सीटों पर आ चुके हैं रुझान, बीजेपी 7, कांग्रेस 3

@8:55 बजे- कांग्रेस के खाते में 2 रुझान जबकि बीजेपी के खाते में 4 रुझान देखे जा रहे हैं.

@8:40 बजे- एकदम शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी को 1-1 सीट की बढ़त मिली है.

@8:00 बजे- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 54 मतगणना केंद्रों पर 117 सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है

@ 7:30 बजे- कांग्रेस के 9 बागी विधायकों में से 7 ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा है. कांग्रेस-बीजेपी की जीत-हार के लिए इनकी परफॉर्मेंस मायने रखती है. एग्जिट पोल्स की बात करें तो उनके मुताबिक, उत्तराखंड में बीजेपी सत्ता में लौटती दिख रही है. इंडिया टुडे और न्यूज 24 ने पार्टी के लिए आसान जीत का अनुमान जताया है दोनों सर्वे में इसे क्रमश: 46 से 53 सीट और 53 सीट मिलने की बात कही है जो 70 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत का आंकड़ा है. उत्तराखंड में बीजेपी भारी जीत के दावे कर रही है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में गठबंधन सरकार के संकेत दिए हैं. रावत ने एनडीटीवी इंडिया से कहा कि वे बहुत सारे निर्दलियों के ‘कायल’ हैं और अगर उन्हें पूर्ण बहुमत मिल भी गया तो वह उन्हें साथ लेना चाहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.