Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अभी अभी: यूपी में बीजेपी की पूर्णबहुमत की सरकार, SP-BSP का सूपड़ा हुआ साफ

MODI-580x395देश के पांच राज्यों में मतदान के बाद आज वो दिन आ गया है जब सभी का इंतजार खत्म होगा।पांचों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले रुझान में बीजेपी  210 सीटों पर आगे चल रही है तो सपा 58  सीटों पर आगे चल रही है। वही BSP 27 सीटों पर आगे है। अन्य पार्टियां 7 सीटों पर आगे हैं।  वहीं पंजाब में  कांग्रेस आगे चल रही है एग्जिट पोल्स रिजल्ट में यूपी, गोवा और मणिपुर में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। यह सर्वेक्षण कितने सटीक हैं, इसका जवाब थोड़ी देर में पता लगने लगेगा। मतगणना कुछ देर में ही शुरू होने वाली है। दोपहर तक चुनावी हार-जीत की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

गोवा में 40 सीटों पर हुए चुनावों के मतों की गणना दो केंद्रों पर होगी। मणिपुर विधानसभा की 60 सीट के लिए हुए चुनावों की मतगणना होगी।चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कड़े दिशा—निदेर्श जारी किये हैं और मतगणना कक्ष के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। सामान्य पर्यवेक्षकों के इतर हर मतगणना टेबल पर एक माइक्रो—आब्जर्वर को भी तैनात किया गया है। मतगणना केंद्रों के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
मतगणना केंद्रों के भीतर केवल केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। बाहरी क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है। मतगणना केंद्रों के भीतर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को रोकने के लिए अन्य राज्यों के पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।
वहीं एक्जिट पोलों (exit poll) के आधार पर NDTV के पोल ऑफ पोल्‍स के मुताबिक यूपी में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा 211 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 122 और बीएसपी को 61 सीट मिलने की संभावना है। पंजाब में अकाली गठबंधन को सात, कांग्रेस 54 और आप को 52 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्‍तराखंड में बीजेपी को 42, कांग्रेस को 24 और अन्‍य को चार सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। गोवा में बीजेपी को 18 सीटें, कांग्रेस को 12 और AAP को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. मणिपुर में कांग्रेस को 26, बीजेपी को 24 और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
इंडिया न्‍यूज-एमआरसी और टाइम्‍स नाऊ वीएमआर के एक्जिट पोल (exit poll) के मुताबिक यूपी में बीजेपी को सर्वाधिक सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है। इंडिया न्‍यूज ने बीजेपी को जहां 185 और टाइम्‍स नाऊ ने 190-210 सीटें मिलने की संभावना जताई है। हालांकि एबीपी-लोकनीति सीएसडीएस के मुताबिक बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच टक्‍कर के आसार हैं। कुल मिलाकर 403 सदस्‍यीय विधानसभा में इन पोलों के बहुमत के अनुसार बीजेपी नंबर वन पार्टी बन सकती है. इनके आधार पर NDTV के पोल ऑफ पोल्‍स के मुताबिक यूपी में यूपी में बीजेपी को सबसे ज्‍यादा 211 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 122 और बीएसपी को 61 सीट मिलने की संभावना है।
प्रवेश स्थल पर भीड़ और लोगों के प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में वाहनों को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक EVM को ले जाने की निगरानी के लिए अतिरिक्त CCTV कैमरे लगाये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.