Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में लॉन्च हुआ Lenovo K9 और A5, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

गैजेट डेस्क: लेनोवो ने मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफोन्स Lenovo K9 और Lenovo A5 लॉन्च किये। दोनों नए Lenovo हैंडसेट को ‘द किलर रिटर्न्स’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो K9 के 3 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं लेनोवो A5 के 2 जीबी रैम/16जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5,999 रुपये और 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6,999 रुपये रखा गया है।
लेनोवो K9 में 5.7 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2.0GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। हाइब्रिड ड्यूल सिम सपॉर्ट वाले इस स्मार्टफोन की स्टोरेज 128जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
बात की जाए कैमरे की तो 13+5 मेगापिक्सल का ड्यूल AI रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सॉफ्ट फ्लैश के साथ फ्रंट में भी 13+5 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3000mAh की बैटरी है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE सहित ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फेस अनलॉक फीचर के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।